धमकी वाले बयान पर दर्ज हुई एफआईआर

गृहमंत्री को चुनौती, SP-TI के घर घुसने की दी थी धमकी

रायपुर (खबरगली) राष्ट्रीय क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत बुधवार को रायपुर पहुंचे और मौदहापारा थाने में अपनी गिरफ्तारी दी। उन पर हाल ही में सोशल मीडिया लाइव के दौरान रायपुर पुलिस और एसएसपी को खुलेआम धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था। यह विवाद उस समय गहराया जब पुलिस ने सूदखोरी, रंगदारी और दहशत फैलाने के आरोपों में आरोपी वीरेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार किया।