ग्रुप के संरक्षक और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव

रायपुर (खबरगली) राजधानी रायपुर के मायाराम सुरजन हाल में कायस्थ कल्चरल ग्रुप की ओर से एक संगीतमय कार्यक्रम ’गाने दिल से दिल तक’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। खास तौर पर युवा गायको अमृतांश श्रीवास्तव, नव्या रंजन, खुशी श्रीवास्तव और नवनीत वर्मा ने अपनी गायकी से ऐसा समय बांध की सभी झूम उठे। वरिष्ठ गायको के बीच अमृतांश और नव्या का गाया सुपर 30 का गीत ’जागरूफिया’ लोगों को खूब भाया, वहीं नवनीत वर्मा ने नुसरत फतेह अली खान के अंदाज में धडकन फिल्म का गीत ’दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है’ गाया तो पूरा हॉल तालियों क