girls aged 8 to 18 years reached the event organized by Devangan Samaj to take training

देवांगन समाज के आयोजन में 8 से 18 साल तक की बच्चियाँ पहुँची ट्रेनिंग लेने

प्रदेश भर में होगा सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग- डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन

रायपुर (खबरगली) अब बच्चियों को राह चलते छेडऩा या दुष्कर्म का सोचना भी महँगा पड़ेगा, क्योंकि लड़कियाँ अब आत्म रक्षा के लिए खुद तैयार हो रही है। एक पंच से दुष्कर्मियों को कैसे सबक़ सिखाया जाता है, इसकी ट्रेनिंग प्रदेश देवांगन समाज द्वारा आयोजित सेल्फ़ डिफ़ेन्स के शिविर में दिया गया। शिविर में 8 से 18 साल की बच्चियाँ भाग भाग ले रही हैं। प्रदेश महिला देवांगन समाज द्वारा आज बीरगाँव में प्रदेश व्यापी