A grand procession of the Akshat Kalash worshiped in Gayatri Nagar was taken out

रामभक्तों ने भगवा ध्वज लहराते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जयघोष किया

रायपुर (khabargali) गायत्री नगर के श्री सिद्धिविनायक शिव साईं हनुमान मंदिर से न्यू गायत्री नगर, पिंकसिटी, सेल टैक्स कालोनी, भावना नगर में श्री राम मंदिर अयोध्या से आए हुए पवित्र पूजित अक्षत कलश को भक्तों के दर्शनार्थ रखा गया फिर वहां से कलश यात्रा निकाली गई ।