if Bhagwat and Shri Ram Katha are held throughout the year

कहा - प्रकृति से प्रेम करना भी प्रभु श्रीकृष्ण से सीखें

साल भर भागवत व श्रीराम कथा होते रहे तो सनातन धर्म का भी उत्थान होगा

रायपुर (खबरगली) प्रकृति से प्रेम कैसे करें यह प्रभु श्रीकृष्ण हमें सिखाते हैं। सनातन धर्म में स्पष्ट बताया गया है कि बगैर प्रकृति कोई अनुष्ठान हो ही नहीं सकता। देश में हो रही वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से वायुमंडल एवं प्रकृति को कष्ट होता है इसी प्रकार यह कार्य होता रहा तो एक दिन विनाश संभव है। भागवत कथा,राम कथा की परंपरा साल भर चलती रहे। इसी बहाने लोग 365 दिन यानी साल भर भागवत से जुड़े,साथ ही सनातन धर्म का उत्थान भी