जय गौर हरि

रायपुर (खबरगली) श्री श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्राणी महारानी जी को 108 भोग अर्पण कर राजभोग के आरती के साथ जगन्नाथ जी को रथ में बिठाया गया उसके बाद छेड़ा पहरा रथ के सामने सोने की झाड़ू से यात्रा का शुभारंभ हुआ । लगातार हरे कृष्ण कीर्तन, जगन्नाथ स्वामी नयनपथ गामी के भजन के साथ साथ यात्रा आगे बढ़ती गई , पूरे यात्रा पथ मार्ग में लोगों को गजमुंग प्रसाद का वितरण किया गया अनुपम गार्डन चौक के पास सिद्धार्थ स्वामी महाराज ( इस्कॉन रायपुर प्रेसिडेंट ) जी के आगमन हुआ जहां महाराज जी ने जगन्नाथ जी के रथ यात्रा की कथा बताइए कि किस प्रकार जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जाती ह