कांग्रेस नेता व महासमुंद के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का निधन

महासमुंद (khabargali) दिग्गज कांग्रेसी नेता एवं महासमुंद विधानसभा के 3 बार विधायक रहे अग्नि चंद्राकर का रविवार दोपहर रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। 71 वर्षीय चंद्राकर लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

सोमवार सुबह 10 बजे रायपुर से उनकी पार्थिव काया शहर के स्टेशन रोड स्थित उनके निवास पर लाई जाएगी। इसके बाद कुछ देर के लिए कांग्रेस भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी। फिर यहां से बरोंडा चौक होकर उनकी अंतिम यात्रा लभराकला पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।