more than 200 varieties will be displayed cg news raipur news cg hindi news cg big news latest news khabargali

रायपुर (Khabargali)  कृषि महाविद्यालय परिसर रायपुर में 6 से 8 जून तक तीन दिवसीय फलों के राजा आम के राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, संचालनालय उद्यानिकी और प्रक्षेत्र वानिकी और प्रकृति की ओर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। प्रकृति की ओर सोसायटी ने महोत्सव के दौरान आम की पांच गुठलिया लाने वाले व्यक्तियों को एक उन्नत किस्म के आम का पौधा देने की घोषणा की है। राष्ट्रीय आम महोत्सव में आम की 200 से अधिक किस्मों और आम से बने 56 व्यंजनों का प्रदर्शन किया जाएगा।