nine wards will be affected

16 मई की सुबह से जलापूर्ति वापस हो जाएगी सामान्य

रायपुर (khabargali) बुधवार की शाम शहर की लगभग 50 हजार आबादी को पीने का पानी नहीं मिल पाएगा। दरअसल नगर निगम फिल्टर प्लांट के अंतर्गत 47.5 एमएलडी रॉ वाटर (कच्चे या अशुद्ध पानी) पाइप से नये 80 एमएलडी रॉ वाटर लाइन में 15 मई को इंटरकनेक्शन किया जाएगा। इस काम के लिए सुबह पानी सप्लाई के बाद पांच टंकियों में शाम के समय सप्लाई के लिए पानी नहीं भर पाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इन पांचों टंकियों के कमांड क्षेत्र में नौ वार्ड आते हैं। ये सभी टंकियां जोन-4 और जोन-6 कमिश्नरी एरिया अंतर्गत आ रहे हैं।