polling booth in Chhotebetiya police station of Kanker

रायपुर (khabargali) कांकेर के थाना छोटेबेटियां में मतदान केंद्र जाने के दौरान IED ब्लास्ट में घायल जवान शहीद हो गए। घायल जवान को उपचार के लिए कांकेर से राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर उपचार के दौरान जवान ने दम तोड दिया। बीएसएफ जवान के शहादत की पुष्टि कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने की है।