शराब घोटाला में पूर्व महापौर एजाज ढेबर से सात घंटे तक हुए सवाल- जवाब

रायपुर (खबरगली) भूपेश बघेल सरकार में हुए हजारों करोड़ के शराब घोटाले मामले में EOW ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर और परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया था। सात घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। EOW ने एजाज ढेबर को नोटिस भेजकर तलब किया था। जिसके बाद वो अपने वकील के साथ पहुंचे थे।