staging of the play Mastmoula written by author Jaivardhan

योगी स्पन्दन आर्ट कल्चर एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा संचालित नाट्य कार्यशाला में लेखक जयवर्धन रचित नाटक मस्तमौला का मंचन

रायपुर (खबरगली) सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था योगी स्पन्दन आर्ट कल्चर एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा संचालित नाट्य कार्यशाला के समापन अवसर पर लेखक जयवर्धन रचित नाटक मस्तमौला का मंचन शुक्रवार, 9 मई को जनमंच सड्डू में किया गया। नाटक का निर्देशन संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अर्पिता बेडेकर का था। नाटक मे मकान मालिक और उनके किरायेदारों के जरिये कलाकारों के संघर्ष की कहानी प्रस्तुत की गईं।

Tags