traffic will soon become smooth and well-organized

डेढ़ करोड़ की लागत से शीघ्र मैकेनाइज्ड एवं नान मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट परियोजना का हुआ बहुप्रतीक्षित भूमिपूजन

रायपुर (खबरगली) महालक्ष्मी मार्केट पंडरी में रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा और महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने मैकेनाइज्ड पार्किंग और नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट परियोजना का भूमिपूजन श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर किया। महालक्ष्मी कपडा मार्र्केट पंडरी में 24 कारो की पार्किंग हेतु संरचना का स्थापना कार्य 70 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से किया जायेगा। वहीं नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट एनएनटी परियोजना के अंतर्गत महालक्ष्मी मार्केट पंडरी में 61 लाख र