महालक्ष्मी मार्केट पंडरी में सड़क किनारे अवैध पार्किंग समाप्त होगी, शीघ्र यातायात सुगम और होगा सुव्यवस्थित

Illegal roadside parking will end in Mahalaxmi Market Pandri, traffic will soon become smooth and well-organized, the much-awaited bhoomipujan of the mechanized and non-motorized transport project was done at a cost of one and a half crore, Raipur North MLA Mr. Purandar Mishra and Mayor Mrs. Meenal Choubey, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

डेढ़ करोड़ की लागत से शीघ्र मैकेनाइज्ड एवं नान मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट परियोजना का हुआ बहुप्रतीक्षित भूमिपूजन

रायपुर (खबरगली) महालक्ष्मी मार्केट पंडरी में रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा और महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने मैकेनाइज्ड पार्किंग और नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट परियोजना का भूमिपूजन श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर किया। महालक्ष्मी कपडा मार्र्केट पंडरी में 24 कारो की पार्किंग हेतु संरचना का स्थापना कार्य 70 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से किया जायेगा। वहीं नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट एनएनटी परियोजना के अंतर्गत महालक्ष्मी मार्केट पंडरी में 61 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से ऑफ स्ट्रीट पार्किंग, एनएमटी हेतु पक्के क्षेत्र का निर्माण रोक मार्किंग व ट्रैफिक साइनेज का कार्य किया जायेगा। 

महालक्ष्मी कपडा मार्केट पंडरी में मैकेनाइज्ड पार्किंग और नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट परियोजना के क्रियान्वयन से जहां भीड़ भाड़ में कमी आयेगी वहीं सड़क किनारे अवैध पार्किंग समाप्त होगी और यातायात सुगम और व्यवस्थित होगा इससे सायकल और पैदल चलने वालो को प्रोत्साहन मिलेगा। बाजार क्षेत्र की कार्यक्षमता में वृद्धि हो सकेगी और नागरिको की दुकानो तक बेहत्तर पहुंच हो सकेगी। सुरक्षा व्यवस्था सुधरेगी पैदल यात्रियो विशेषकर वरिष्ठ नागरिको, महिलाओं, बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हो सकेगा। संगठित संरचनाएं और सौंदर्ययुक्त विकास की दिषा में परियोजनाओ का क्रियान्वयन सार्थक पहल सिद्ध हो सकेगा।

उक्त परियोजनाएं ना सिर्फ एक बाजार के क्षेत्र की भौतिक समस्याओ का समाधान करेंगी बल्कि राजधानी शहर रायपुर को स्मार्ट सुरक्षित शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में अपना योगदान दे सकेंगी।  विधायक पुरंदर मिश्रा एवं महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने अधिकारियों को भूमिपूजन स्थल पर शीघ्र परियोजना क्रियान्वयन कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करने निर्देषित किया एवं परियोजना का क्रियान्वयन जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु सतत मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता युक्त तरीके से प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। शहीद हेमू कालाणी वार्ड पार्षद श्रीमती कृतिका जैन ने वार्ड क्षेत्र के तहत महालक्ष्मी मार्केट पंडरी में मैकेनाइज्ड पार्किंग एवं नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट परियोजना का कार्य भूमिपूजन कर प्रारंभ करवाने पर सभी वार्डवासियों की ओर से रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़, लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल को हार्दिक धन्यवाद दिया।

Category