upcoming program organized by Suhini Soch Sanstha

रायपुर (खबरगली) सुहिणी सोच संस्था द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रम "समाज की शान हमारा अभिमान " के आयोजन हेतु तैयारियों का शुभारंभ आज पोस्टर विमोचन द्वारा किया गया। इस क्रम में आज विधायक ग्रामीण - मोतीलाल साहू व सांसद एव पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ - ब्रजमोहन अग्रवाल जी को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थपिका मनीषा तारवानी व अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी ने बताया कि यह कार्यक्रम 14 सितम्बर 2025 को मैक ऑडिटोरियम समता कालोनी में आयोजित किया जाएगा।