समाज की शान हमारा अभिमान के लिए पोस्टर विमोचन व मुख्य अतिथी को निमंत्रण दिया गया

Poster release and invitation to chief guest for 'Samaj ki shaan humara abhimaan', upcoming program organized by Suhini Soch Sanstha, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) सुहिणी सोच संस्था द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रम "समाज की शान हमारा अभिमान " के आयोजन हेतु तैयारियों का शुभारंभ आज पोस्टर विमोचन द्वारा किया गया। इस क्रम में आज विधायक ग्रामीण - मोतीलाल साहू व सांसद एव पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ - ब्रजमोहन अग्रवाल जी को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थपिका मनीषा तारवानी व अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी ने बताया कि यह कार्यक्रम 14 सितम्बर 2025 को मैक ऑडिटोरियम समता कालोनी में आयोजित किया जाएगा।

Poster release and invitation to chief guest for 'Samaj ki shaan humara abhimaan', upcoming program organized by Suhini Soch Sanstha, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम का उद्देश्य तीन वर्ष पूर्व बने वकील जज चार्टेड अकाउंटेट इंजीनियर डॉक्टर या किसी सरकारी पद को प्राप्त किए है और समाज को गौरवनित किया है उनका सम्मान किया जाना है ताकि आने वाली पीढ़िया भी इनको अपना आदर्श माने इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।

सचिव पूनम बजाज व प्रोग्राम डापरेक्टर माही बुलानी, कविता नारा ने आमंत्रण पत्र सौंपते हुए संस्था के प्रतिनिधियों करिशमा कमलानी पल्लवी चिमनानी, रेणु कृष्णानी ने उन्हें आयोजन की रूपरेखा और महत्व से अवगत कराया। मोतीलाल साहू व बृजमोहन अग्रवाल जी ने इस पहल की सराहना करते हुए अपनी उपस्थिति के संकेत दिए और आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।

भारतीय सिंधु सभा के कोषाध्यक्ष सी ए चेतन तारवानी के सानिध्य में सब सम्पन्न हुआ कार्यक्रम से संबंधित अन्य तैयारियाँ भी तेजी से चल रही हैं, और जल्द ही विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी कविता नारा द्वारा को उपलब्ध कराई जाएगी।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: कविता नारा 7067964800

Poster release and invitation to chief guest for 'Samaj ki shaan humara abhimaan', upcoming program organized by Suhini Soch Sanstha, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali