Violent clash between two communities in village Biranpur of development block Saja of Bemetara district

पीएम के बाद ही पुलिस करेगी खुलासा,जानकारी जुटा रही

संपूर्ण बेमेतरा जिले में "दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू

बेमेतरा (khabargali) बेमेतरा जिले के विकासखंड साजा के ग्राम बिरनपुर में शनिवार को 2 समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में जहां एक युवक की हत्या हुई, वहीं से 7 किलोमीटर की दूरी पर लगे हुए कोरवाय गांव में दो युवकों के शव मंगलवार को मिले हैं। एसपी इंदिरा कल्याण ऐलसेला ने इसकी पुष्टि कर दी है। इनके सिर पर गंभीर चोट के निशान है, एसपी ने दोनों युवकों की हत्या की आशंका जताई है। युवक कौन है और कहां से हैं अधिकृत तौर पर पुलिस ने पुष्टि