wave of grief in the world of art and journalism

कला और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

राज्‍य चक्रधर का भी मिला था सम्‍मान

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के मशहूर रंगकर्मी निर्देशक और आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक रहे मिर्जा मसूद का 18 जुलाई की सुबह 3:00 बजे निधन हो गया, वे परिवार के साथ इंदौर में रह रहे थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर 19 जुलाई को उनके निज निवास राजातालाब लाया जाएगा और 20 जुलाई को सुबह 10 बजे मौदहापारा कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार होगा। इस खबर से कला और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।