wife Arjuman Dhebar won

रायपुर (खबरगली) पूर्व महापौर एजाज ढेबर भगवती चरण शुक्ल वार्ड से पार्षद का चुनाव 1529 वोट से हार गए है। भाजपा के अमर गिदवानी ने उन्हें करारी शिकस्त दी है। वहीं एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन ढेबर मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड से विजयी घोषित की गई है। उसने 2562 वोटों से जीत हासिल की।