यूथ फैलोशिप

छह दशकों में अध्यक्ष रहे लोगों का भी होगा सम्मान

रायपुर (khabargali) राजधानी में आने वाला रविवार मसीही समुदाय के लिए महत्वपूर्ण होगा। इस दिन सेंट पॉल्स कैथेड्रल की 1995-96 की यूथ फैलोशिप के सदस्य 25 साल बाद जुटेंगे। इस सम्मेलन में 60 सालों में अब कर अध्यक्ष रहे समाज जनों का भी सम्मान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व अध्यक्षता पादरी अजय मार्टिन करेंगे। रविवारीय आराधना के दौरान ही 96 बैच के पदाधिकारी व मेंबर अपने अनुभव साझा करेंगे। पूर्व अध्यक्ष भी अपने जमाने का स्मरण करेंगे। इस तरह का आयोजन मसीह समाज में पहली बार हो रह