175 यात्री थे सवार खबरगली Indigo flight going from Patna to Delhi collided with a bird

पटना (khabargali ) पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बर्ड हिट के कारण पटना एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग के बाद इस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है, और इंडिगो दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था कर रही है। विमान में कुल 175 यात्री सवार थे। सभी यात्री फ्लाइट में सुरक्षित हैं, और टेकऑफ के तुरंत बाद पक्षी टकराने के कारण विमान ने सुरक्षित रूप से वापस लौटने में सफलता प्राप्त की।