पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट पक्षी से टकराई , 175 यात्री थे सवार

Indigo flight going from Patna to Delhi collided with a bird, 175 passengers new Delhi news big news hindi news latest news khabargali

पटना (khabargali ) पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बर्ड हिट के कारण पटना एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग के बाद इस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है, और इंडिगो दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था कर रही है। विमान में कुल 175 यात्री सवार थे। सभी यात्री फ्लाइट में सुरक्षित हैं, और टेकऑफ के तुरंत बाद पक्षी टकराने के कारण विमान ने सुरक्षित रूप से वापस लौटने में सफलता प्राप्त की।

दिल्ली की ओर जा रही इंडिगो की एक उड़ान बुधवार सुबह उड़ान भरने के बाद पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लौट आई। यह वापसी पक्षी टकराने के कारण एक इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते हुई. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में विमान में सवार सभी 175 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

पटना एयरपोर्ट ने एक बयान में बताया कि IGO5009 फ्लाइट, जो पटना से दिल्ली के लिए सुबह 8:42 बजे उड़ान भरी थी, को पक्षी टकराने की घटना का सामना करना पड़ा. निरीक्षण के दौरान रनवे पर कुछ टुकड़ों में एक मृत पक्षी पाया गया।

Category