19 officers of State Administrative Service transferred

रायपुर (khabargali) राज्य शासन ने बुधवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अफसरों के तबादले किए हैं। आदेश के अनुसार सारंगढ़ के अपर कलेक्टर शैलाभ कुमार साहू को उप सचिव मंत्रालय, मंत्रालय की उपसचिव लवीना पांडेय को अपर कलेक्टर जांजगीर चांपा, भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण की रजिस्ट्रार यामिनी पांडेय को संयुक्त संचालक खेल संचालनालय, उमाशंकर अग्रवाल को मंत्रालय से अपर आयक्त नगर निगम रायपुर, पदुमलाल यादव को प्रशासन अकादमी से उपायुक्त संभागीय आयुक्त कार्यालय दुर्ग, राजनांदगांव के संयुक्त कलेक्टर उमेश कुमार पटेल को अवर सचिव मंत्रालय, उत्तर बस्तर कांकेर के संयुक्त कलेक्टर अ