2000 meter gamchha named Shri Ram and 501 children will create the form of Shri Ram

छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ बना रहा तीन विश्व रिकॉर्ड

21 जनवरी को होगा भव्य आयोजन , रायपुर मनाएगा "भांचा राम ननिहाल महोत्सव", श्री राम का ननिहाल होगा भगवामय

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ के द्वारा 21 जनवरी को प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विश्व स्तरीय कार्यक्रम "भांचा राम ननिहाल महोत्सव" का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर संगठन प्रमुखों ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की है।