55 girls left their homes in 6 months in Bastar alone..then what will be the figures for the whole state? 251430 minor girls disappeared across the country between 2019 and 2021

देश भर में 2019 से 2021 के बीच 251430 नाबालिग लड़कियां हुईं गायब

रायपुर (khabargali) मोबाइल की लत और सोशल मीडिया में होने वाली दोस्ती इतनी घातक हो चुकी है कि बच्चे अच्छे- बुरे में फर्क नहीं समझ पा रहे हैं। 13 से 17 उम्र के बच्चे यहां तक घर छोड़ने तक का निर्णय ले रहे हैं। प्रदेश के आंकड़े तो उपलब्ध नहीँ हुए हैं लेकिन बस्तर के ग्रामीण और शहरी इलाकों से डरावनी तश्वीर यह है कि पुलिस के अनुसार यहाँ पिछले छह महीने में 72 बच्चियां गायब हुईं जिनमें से 55 तो नाबालिग थीं। नाबालिग लड़कियों और लड़कों के गायब होने की सिलसिला लगातार जारी है।