रायपुर (khabargali) सेंट्रल जेल में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है। जेल के भीतर हत्या, चाकूबाजी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। पिछले दो दिन से जेल में गैंगवार की स्थिति बनी है। गुरुवार को जेल में पूर्व सीएम के करीबी रहे केके श्रीवास्तव के सहयोगी आशीष शिंदे पर जानलेवा हमला हो गया।
जेल में दो बदमाशों ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसके चेहरे पर चोट आई है। उसे आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।