सेंट्रल जेल में गैंगवार, केके के सहयोगी पर ब्लेड से वार, आंबेडकर अस्पताल में भर्ती

Gang war in Central Jail, KK's associate attacked with blade, admitted to Ambedkar Hospital cg news hindi News latest news big news khabargali

रायपुर  (khabargali)  सेंट्रल जेल में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है। जेल के भीतर हत्या, चाकूबाजी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। पिछले दो दिन से जेल में गैंगवार की स्थिति बनी है। गुरुवार को जेल में पूर्व सीएम के करीबी रहे केके श्रीवास्तव के सहयोगी आशीष शिंदे पर जानलेवा हमला हो गया। 

जेल में दो बदमाशों ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसके चेहरे पर चोट आई है। उसे आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यूथ कांग्रेसी आशीष को पिछले दिनों तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ठगी के मामले में केके भी जेल में है। बताया जाता है कि आशीष के कई लोगों से पुराना विवाद भी है। उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों से जेल में बदमाशों के बीच गैंगवार की स्थिति बनी हुई है। बुधवार को भी बदमाशों ने एक प्रहरी पर हमला किया है। फिलहाल आशीष को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Category