Agitation of contract workers in Vidhansabha and creation of fake social media ID in the name of Kabir Panth's religious guru Prakash Muni echoes

चंद्राकर के आईलवयू पर छूटी हंसी

रायपर (khabargali) विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन शून्यकाल में साढे 4 लाख अनियमित और संविदा कर्मियों के आंदोलन के मुद्दे पर जमकर हंगामा हो गया। भाजपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की है। साथ ही स्थगन प्रस्ताव लाने की सूचना दी । सदन में चर्चा नहीं होने से बीजेपी के सदस्य नाराज हो गए और सदन में जमकर की नारेबाजी । हंगामे की वजह से कार्यवाही हुई 5 मिनट के लिए स्थगित हो गई। इस दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने भूपेश है तो भरोसा है के नारे लगाये।