चंद्राकर के आईलवयू पर छूटी हंसी
रायपर (khabargali) विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन शून्यकाल में साढे 4 लाख अनियमित और संविदा कर्मियों के आंदोलन के मुद्दे पर जमकर हंगामा हो गया। भाजपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की है। साथ ही स्थगन प्रस्ताव लाने की सूचना दी । सदन में चर्चा नहीं होने से बीजेपी के सदस्य नाराज हो गए और सदन में जमकर की नारेबाजी । हंगामे की वजह से कार्यवाही हुई 5 मिनट के लिए स्थगित हो गई। इस दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने भूपेश है तो भरोसा है के नारे लगाये।