book of humorous satire

निवृत्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया विमोचन

जानिए गोठ झंगलू मंगलू की कैसे हुई शुरुआत..और क्यों प्रसिद्ध है ये कॉलम

रायपुर (khabargali) निवृत्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास में वरिष्ठ पत्रकार विजय मिश्रा की समसामयिक विषयों व घटनाओं पर आधारित हास्य व्यंग की किताब " गोठ झंगलू मंगलू के " के प्रथम संस्करण का विमोचन किया । इस अवसर पर गीत गजल और व्यंग्यकार रामेश्वर वैष्णव सहित बड़ी संख्या में साहित्य जगत से जुड़ी हस्तियां , पत्रकारगण, जनप्रतिनिधिगण और गणमान्यजन उपस्थित थे।