Chief Minister Sai along with his wife touched the feet of his mother to seek blessings

जशपुर (खबरगली) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने जन्मदिन पर गृहग्राम बगिया में सपत्नीक पहुंचे और पूज्य माता के चरण छूकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने दो पंक्ति कही ... मां द्वारे की तुलसी जैसी, मां बरगद की छाया-सी, मां कविता की सौम्य पंक्तियां, महाकाव्य की काया-सी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके निवास पर प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय जी, विधायकगण, वरिष्ठ नेताओं, ब्रह्मकुमारी दीदी एवं आमजनों ने मिलकर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।