Entry of pre-monsoon rain on the last day of Nautapa? Many districts including Durg received drizzle

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में 20 वर्षाें में नौतपा इस बार सबसे ज्यादा तपा। दिन और रात में चल रही गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर रखा है। प्रदेश में में भीषण गर्मी के कारण 10 लोगों की जान भी गई। वहीं आज नौतपा के अंतिम दिन अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। रायपुर छोड़कर दुर्ग, जगदलपुर, दुर्ग और सरगुजा के कोरिया जिले में दोपहर बाद मौसम में बदलाव आया है। हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इधर रायपुर में भी बादल छाए हुए है। संभवता: देर शाम तक बारिश हो सकती है।