बैकुंठपुर (khabargali) बैकुंठपुर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र से करीज १० किलोमीटर ग्राम आमापारा में सोमार आधी रात को कमरे में आग लगने से पिता-पुत्र खाक हो गए। दूसरे कमरे में सो रही पत्नी सुबह उठी और दर्दनाक घटना को देखकर बेहाल है।
जानकारी ग्रामीण राजू कुर्रे(26) साल अपने परिवार के साथ ग्राम पंचायत आमापारा हरिजन मोहल्ले में रहते थे। जहां खपरैल का कच्चा मकान बना हुआ है। घटना तिथि की रात सोमवार को खाना-पीना कर सो गए। मृतक राजू अपने कमरे में बेटे समर कुर्रे(५) को लेकर कमरे में सो गए थे। जहां आधी रात को कमरे में आग लगने से पिता-पुत्र जलकर खाक हो गए।