
बैकुंठपुर (khabargali) बैकुंठपुर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र से करीज १० किलोमीटर ग्राम आमापारा में सोमार आधी रात को कमरे में आग लगने से पिता-पुत्र खाक हो गए। दूसरे कमरे में सो रही पत्नी सुबह उठी और दर्दनाक घटना को देखकर बेहाल है।
जानकारी ग्रामीण राजू कुर्रे(26) साल अपने परिवार के साथ ग्राम पंचायत आमापारा हरिजन मोहल्ले में रहते थे। जहां खपरैल का कच्चा मकान बना हुआ है। घटना तिथि की रात सोमवार को खाना-पीना कर सो गए। मृतक राजू अपने कमरे में बेटे समर कुर्रे(५) को लेकर कमरे में सो गए थे। जहां आधी रात को कमरे में आग लगने से पिता-पुत्र जलकर खाक हो गए।
कमरे में मृतकों का सिर्फ राख पड़ा है। मृत बालक गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने जाया करता था। घटना वाली रात को मृतक की पत्नी दूसरे कमरे में सो रही थी। सुबह नींद खुली तो घर में हादसा देख रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल आगजनी की पड़ताल कर रही है। लेकिन अभी तक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के बाद मृतक के दादा ३० किलोमीटर दूर पंडोपारा से पहुंचे हैं।
गद्दा बिछाकर जमीन पर सोए थे पिता-पुत्र
बताया जाता है कि आगजनी की घटना की रात की पिता व पुत्र गद्दा बिछाकर जमीन पर सोए थे। जिनका मंगलवार को सुबह कमरे में राख मिला। ऐसी चर्चा है कि मृतक किसान था और अन्य कोई काम नहीं करता था। कई बार शराब के नशे में भी नजर आया है। मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी विपिन लकड़ा ने बताया कि घटना की सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल जांच चल रही है।
- Log in to post comments