कस्टम मिलिंग घोटाला: 100 करोड़ रुपए से अधिक रिश्वत लेने के आरोप में राइस मिलर रोशन चंद्राकर गिरफ्तार
न्यायालय ने पांच दिन के लिए ईडी को रिमांड पर सौंपा
रायपुर (khabargali) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करोड़ों रुपए के कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट राइस मिलर्स एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इनकम टैक्स विभाग ने कार्यवाही की थी, अब ईडी की एंट्री से कई लोगों की मुसीबत और बढ़ेगी। ईडी ने गुरुवार को उसे रायपुर के विशेष न्यायालय में पेश कर रिमांड पर देने का अनुरोध किया। जिस पर न्यायालय ने रोशन चंद्राकर को पांच दिन के लिए ईडी की रिमांड पर सौंप दिया है। ईडी 21 मई को रोशन चंद्राकर