खाद्य संचालनालय से अपर संचालक जायसवाल हटाए गए

रायपुर (खबरगली) पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के कार्यकाल में 600 करोड़ रुपये के राशन घोटाले मामले में शासन ने खाद्य संचालनालय के अपर संचालक राजीव कुमार जायसवाल को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जारी करते हुए उन्हें संयुक्त सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है। यह आदेश 18 अक्टूबर को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है।