खबरगली Former IAS Rita Shandilya appointed as acting chairman of Chhattisgarh Public Service Commission

रायपुर (खबरगली) भारतीय प्रशासनिक सेवा की सेवानिवृत्त अधिकारी सुश्री रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर से आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में बताया गया है कि सुश्री शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के प्रशासनिक कर्तव्यों को निभाने के लिए भी अधिकृत किया गया है। वह कल, 14 अक्टूबर 2024, को अपने पद का कार्यभार संभालेंगी।