मोहन लाल बराल की पेंटिंग

सकारात्मकता की दिशा में ले जाने कलाकारों ने पेंटिंग में उकेरे रंग

रायपुर (खबरगली) कला वीथिका में प्रदेश के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकारों ने भाग लिया। तीन दिवसीय चली इस पेंटिंग प्रदर्शनी ने रायपुरवासियों का मन मोह लिया। लगातार तीनों दिन कलाप्रेमियों की उपस्थिति यहां देखने को मिली और उन्होंने इन पेंटिंग्स को काफी सराहा। पेंटिंग ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध # डॉ.