.Marathon brainstorming in Congress and BJP to finalize names... Pile of applications for Mayor and Councillor...

रायपुर (खबरगली) नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों में प्रत्याशियों का नाम तय करने में भाजपा और कांग्रेस में मैराथन बैठकें हो रही हैं । दावेदारों की भरमार है और हर कोई बांहे तानकर खड़े हो गए हैं,यहां तक ताल ठोक रहे हैं कि यदि नहीं मिली तो निर्दलीय लड़ेंगे। अगले पांच साल को कौन देखा है? ऐसे में समीकरण बिगड़ता दिख रहा है।