My students are my strength

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पढ़िए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षिका श्रीमती के. शारदा की प्रेरक कहानी

खेदामारा (दुर्ग)(खबरगली) राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षिका श्रीमती के. शारदा कहती हैं, “बच्चों को यह सिखाना बहुत ज़रूरी है कि जीवन में हर चुनौती को इच्छाशक्ति से पार किया जा सकता है। यही मेरे जीवन का लक्ष्य है।” खेदामारा उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाती शारदा जी ने बीते 15 वर्षों में, अपनी मेहनत और लगन से दिहाड़ी मजदूरों के बच्चों का जीवन बदलकर शिक्षा की परिभाषा को नई दिशा दी है।