पिछले साल की तरह इस बार भी रेलवे ने लिया अजीबोगरीब फैसला- ठंड कोहरे की भविष्यवाणी कर छीन ली सारनाथ एक्सप्रेस। विरोध में उठने लगी आवाज।रेल मंत्री से ट्रेन के इंजन में एंट्री फाग डिवाइस लगा सेवा बनाए रखने की मांग

विरोध में उठने लगी आवाज, रेल मंत्री से ट्रेन के इंजन में एंट्री फाग डिवाइस लगा सेवा बनाए रखने की मांग

रायपुर (खबरगली) पिछले साल की तरह इस बार भी दिसंबर आने के 2 महीने पहले ही रेलवे ने कोहरा होने की भविष्यवाणी कर फिर से सारनाथ एक्सप्रेस की सेवा को अपना निशाना बनाया है। कडा़के की ठंड कोहरे की भविष्यवाणी कर अप डाउन सारनाथ एक्सप्रेस को 02 दिसंबर 24 से 27 फरवरी 25 तक अलग अलग दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। इस ट्रेन से डेली बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज बनारस जाते हैं। शिकायत कर्ता संस्कार श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे 2 साल से यह परंपरा निभा रही है