peon Abir Ram and SDM's guard Nagar Sainik Kaviram arrested

अंबिकापुर (khabargali) प्रदेश की एन्टी करप्शन ब्यूरो इकाई ने फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अंबिकापुर में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उदयपुर एसडीएम भागीरथी खाण्डे, लिपिक धमर्पाल, भृत्य अबीर राम और एसडीएम के गार्ड नगर सैनिक कविराम को गिरफ्तार किया है। समस्त आरोपियों की संपत्तियों के संबंध में भी एसीबी के द्वारा गहन जांच प्रारंभ कर दी गयी है।