Ravi's annual examinations begin from March 5

रायपुर (khabargali) पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने शिक्षा सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षाओं के लिए समय-सारिणी जारी कर दी है। इस बार रविवि की वार्षिक परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 18 मई तक आयोजित की जाएगी। इस साल पहली बार रविवि की वार्षिक परीक्षाएं दो पालियों में हो रही हैं। पहली पाली में परीक्षाएं सुबह आठ बजे से और दूसरी पाली में दोपहर एक बजे से शुरू होगी। इससे पहले परीक्षाएं तीन पालियों में होती थीं। इस बार लगभग एक लाख 35 हजार छात्रों ने आवेदन किया है।