कोरबा (khabargali) कोरबा में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सांडे को दो लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। सांडे एक शिक्षिका का स्थानांतरण रोकवाने का हवाला देकर जिला शिक्षाधिकारी और खंड शिक्षाधिकारी के नाम पर रिश्वत ले रहा था। एसीबी की टीम ने सांडे को गिरफ्तार कर कोरबा के एक विशेष कोर्ट में पेश किया।
यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया। शिक्षक पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। मामले की जानकारी देते हुए एसीबी ने बताया कि कोरबा निवासी रामायण पटेल ने घूस को लेकर एक शिकायत की थी।