ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर दो लाख की रिश्वत, एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ाया

Bribe of two lakhs in the name of stopping transfer, ACB team caught red handed Cg news latest News cg hindi news big news khabargali

कोरबा (khabargali)  कोरबा में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सांडे को दो लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। सांडे एक शिक्षिका का स्थानांतरण रोकवाने का हवाला देकर जिला शिक्षाधिकारी और खंड शिक्षाधिकारी के नाम पर रिश्वत ले रहा था। एसीबी की टीम ने सांडे को गिरफ्तार कर कोरबा के एक विशेष कोर्ट में पेश किया। 

यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया। शिक्षक पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। मामले की जानकारी देते हुए एसीबी ने बताया कि कोरबा निवासी रामायण पटेल ने घूस को लेकर एक शिकायत की थी। 

पटेल ने एसीबी को बताया था कि वह स्वयं बालकोनगर क्षेत्र के गांव केसला स्थित स्कूल में प्रधान पाठक और उनकी पत्नी भी शिक्षिका हैं। पटेल की शिकायत के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। टीम ने सांडे को दो लाख रुपए रिश्वत लेते समय रंगे हाथ धर दबोचा।

20 हजार की घूस लेते  पटवारी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा में जमीन रिकार्ड दुरूस्तीकरण के नाम पर जमीन मालिक से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले पटवारी को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के मुताबिक, पुराना चंदनिया पारा जांजगीर निवासी सत्येन्द्र कुमार राठौर और उसके पारिवारिक सदस्यों के नाम पर ग्राम पुटपुरा में करीब 4.2 एकड़ जमीन है। बी-वन और पंचशाला में रिश्तेदारों का नाम ऑनलाइन दिख रहा था। जिसे दुरूस्त कराने के लिए पुटपुरा पटवारी बालमुकुंद राठौर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।

Category