wave of mourning across the country on the demise of Tata Group's honorary chairman and veteran industrialist Ratan Tata

पारसी रीति-रिवाज के साथ हुआ रतन टाटा का अंतिम संस्कार

मुंबई (खबरगली) उद्योगपति रतन टाटा का वर्ली स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस दौरान देश की कई हस्तियां मौजूद रहीं। रतन टाटा के अंतिम संस्कार के लिए वर्ली में मुंबई पुलिस और बीएमसी ने खास तैयारियां की थीं। उनका विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले रतन टाटा के पार्थिव शरीर को पारसी रीति-रिवाज के साथ एक ताबूत में श्मशान ले जाया गया और फिर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान टाटा परिवार के सदस्य मौजूद रहे। इसके बाद विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किय