अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 4 युवकों को रौंदा, एक युवक की थम गई सांसें

An unknown vehicle ran over four bike riders, one of whom died. Hindi News latest news khabargali

अलीगढ़ (खबरगली) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 4 युवकों को रौंदा दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

एक युवक की तड़प-तड़पकर मौत

यह पूरा मामला जिले के गोंडा थाना इलाके का है। जहां, पीपली मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि 4 युवकों को रौंदा दिया। जिससे एक युवक की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए तीन युवकों का अस्पताल में इलाज जारी है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Category