ओवैसी की गाड़ी पर हुई गोलीबारी

All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen, Asaduddin Owaisi, Uttar Pradesh, Firing on a car, firing three to four rounds, Hapur-Ghaziabad section of National Highway 24, Chhijarsi Toll Plaza, Saharanpur, Noida, Khabargali

2 गिरफ्तार, CCTV फुटेज में दिखा हमलावर

नई दिल्ली (khabargali) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्‍तर प्रदेश में अपनी कार पर फायरिंग किए जाने का आरोप लगाया है. ओवैसी के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करके जब वे दिल्‍ली वापस लौट रहे थे, इस दौरान उनकी कार पर फायरिंग की गई. ओवैसी की गाड़ी पर तीन से चार राउंड फायरिंग की गई है. गोली ओवैसी की गाड़ी के दरवाजे पर लगी.उनकी गाड़ी जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के हापुड़-गाजियाबाद खंड पर छिजारसी टोल प्लाजा क्रॉस करने के लिए खड़ी हुई, हमलावरों ने 3-4 राउंड फायरिंग की. पुलिस के मुताबिक, हमला करने वाले 2 लोग थे, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही हमले में इस्तेमाल हथियार भी बरामद हो चुका है. गिरफ्तार आरोपियों में एक की पहचान सचिन के तौर पर हुई है. पिछले कुछ महीनों में ये ओवैसी पर दूसरा हमला था, पिछले साल सितंबर में दिल्ली में ओवैसी के घर पर हमला हुआ था.

ओवैसी ने मीडिया से यह कहा

ओवैसी ने कहा, ''हमारे काफिले में चार गाड़ियां थी. मैंने अपने ड्राइवर से कहा कि तेजी से गाड़ी निकालो. पीछे जो हमारे काफिले में गाड़ी थी उसके ड्राइवर ने लाल हुडी वाले शख्स के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी. वो गिर गया. इसके बाद दूसरे शख्स ने उनकी गाड़ी पर गोली चलाई. हम तब तक आगे निकल चुके थे. हमने गाड़ी पर लगी गोली की तस्वीर ली. बाद में हम दिल्ली आए. इसके बाद हमने एडिशनल एसपी से बात की. उन्होंने कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. हमें बताया गया है कि हमलावर में एक सहारनपुर का रहने वाला है और एक नोएडा का है.''