वायएमएस सुर संग्राम 2023 की कक्षा छठवीं की विजेता बनी भूमि सोनी

Sur Sangram, Bhumi Soni, YMS Youth Foundation, Bobby Hora, Secretary Amit Jain, Sanjivani Cancer Care Foundation, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) वायएमएस यूथ फाउंडेशन के द्वारा रायपुर के बच्चों को संगीत का मंच देने के लिए वायएमएस ने सुर संग्राम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य अच्छे गाने वाले बच्चों को आगे बढ़ाना है । संस्था के अध्यक्ष बॉबी होरा एवं सचिव अमित जैन ने जानकारी दी कि सभी स्कूलों में ब्रॉशर देकर जानकारी दी गई यह कार्यक्रम हो रहा है और 2 मिनट के वीडियो प्रतिभागी को बनाकर व्हाट्सएप के नंबर में भेजना होगा ।

कार्यक्रम को 2 कैटेगरी में इसे बांटा गया कक्षा एक से कक्षा छठवीं और कक्षा 7 कक्षा बारहवीं, लगभग 950 वीडियो व्हाट्सएप नंबर पर आए 450 पहली से छठवीं के बीच और 500 सातवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक । जिसमें दोनों कैटेगरी में 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिनका ग्रैंड फिनाले आज 8 जनवरी को वृंदावन हाल रायपुर में किया गया।

दोनों कैटेगरी में कांटे की टक्कर हुई पहली कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार कक्षा राजकुमार कॉलेज की वंशिका चेतन नगद पुरस्कार ₹11000 सरगम म्यूजिकल ग्रुप रायपुर द्वारा दिया गया । द्वितीय पुरस्कार रूपल कवल कक्षा चौथी को आशीष तिवारी द्वारा दिया गया और तृतीय पुरस्कार आर्यन पॉल कक्षा पांचवी को सरणदीप कौर छाबड़ा की तरफ से दिया गया। दूसरी कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन की तरफ से भूमि सोनी कक्षा छठवीं लक्ष्मी नारायण स्कूल को मिला । द्वितीय पुरस्कार अब्दुल राजिक खान कक्षा सातवीं भवन स्कूल को श्री अशोक डूडेजा जी की तरफ से दिया गया । तृतीय पुरस्कार अर्नवी जयसवाल कक्षा 9वी एनएच गोयल स्कूल को मनजीत कौर कोरा द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम प्रभारी राजुल दवे एवं सुरेश छाबड़ा जी ने बताया कि सभी बच्चों ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी निर्णायक मंडल में श्रीमती रितु श्रीवास्तव एवं श्रीमती धनुश्री भट्ट थीं । जिन्होंने काफी समय दिया और बच्चो को प्लेटफार्म दिया एवं बच्चों का चयन किया । संस्था के महेंद्र सिंह होरा ने बताया यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा और विशेष अतिथि बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बैस्या थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब रायपुर नॉर्थ के अध्यक्ष श्यामसुंदर खंगन एवं सचिव अशोक श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।