छत्तीसगढ़ में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, रायपुर में भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड

ODI match between India and New Zealand, Raipur, Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Parsada, media in-charge of BCCI, Chhattisgarh Cricket Association, Rajesh Dave, Chhattisgarh, Khabargali

21 जनवरी को रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में तीन वनडे मैच का दूसरा मैच होगा

रायपुर (khabargali) नए साल पर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रशंसकों को बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है। जनवरी के 2023 में न्यूजीलैंड का भारत दौरा रहेगा। जानकारी के मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैच का दूसरा मैच 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में खेला जाएगा। यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 50 हजार दर्शक क्षमता वाले शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में इंटरनेशनल का मैच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड के दे दी है।

आगे भी वनडे और टेस्ट मैच कराने की अनुमति मिलेगी- दवे

बता दें कि क्रिकेट स्टेडियम परसदा में पहले आईपीएल मैच, टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच, रणजी ट्रॉफी के मैच, सैय्यद मुस्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मैच व बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के अलावा रोड सेफ्टी सभी सभी प्रारूपों के मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ करता आ रहा है। इस आधार पर भारत विरुद्ध न्यूजीलैण्ड वनडे मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौंपी गई है। छत्तीसगढ़ किक्रेट संघ के मीडिया प्रभारी राजेश दवे ने आगामी दिनों में होने वाले वनडे मैच को लेकर कहा कि इस अभी कुछ प्रक्रिया बाकी है। हालांकि छत्तीसगढ़ कां अंतर्राष्ट्रीय मैच की पात्रता मिल गई है। आगामी दिनों में यहां भी वनडे और टेस्ट मैच कराने की अनुमति मिल जाएगी। भारत—बांग्लादेश के पहले इलेट्रीक बॉडी की टीम आएगी, उसके बाद आगे का रास्ता तय होगा।

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम राज्य शासन का है, लेकिन इसके पिच और ग्राउंड का मेंटेन क्रिकेट संघ करता है। बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के आउटफील्ड व पिच के मेंटेनेंस में ही हर महीने लगभग 5 लाख रुपये खर्च होते हैं।

जानिए स्टेडियम में अबतक कितने मैच हुए

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह मैदान पर कभी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है. साल 2013 में यहां आईपीएल के 2 मैच खेले गए थे. इसके अलावा साल 2015 में दूसरी बार यहां आईपीएल व 2016 में घरेलू रणजी ट्रॉफी के मैच खेले गए थे. इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 और टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच भी खेले गए है. अब घरेलू क्रिकेट के आधार और सफलता पूर्वक आयोजन छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ करते आ रहा है. इसे देखते हुए अब बीसीसीआई ने इंटरनेशनल मैच की ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

वनडे सीरीज के मैच

वनडे सीरीज : भारत और न्यूजीलैंड पहला मैच : 18 जनवरी को

हैदराबाद में दूसरा मैच : 21 जनवरी को रायपुर में

निर्णायक मैच : 24 जनवरी को इंदौर में

Category